झारखंड के लोहरदगा में पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर सोमवार को कुडू बस स्टैंड से TPS के नक्सली धीरेंद्र गंझू को अपने गिरफ्त में ले लिया. जानकारी के मुताबिक SP प्रियदर्शी आलोक को गुप्त जानकारी मिली थी कि TPC का नक्सली कुडू बस स्टैंड के पास घूम रहा है. सूचना मिलने के बाद SP प्रियदर्शी आलोक ने कुडू थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी को निर्देश दिया और कहा कि वे टीम लेकर मामले की जांच कर नक्सली को गिरफ्तार करें.
एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर कुडू थाना प्रभारी ने शस्त्र बल के साथ कुडू बस स्टैंड पजुंच कर छापेमारी की और धीरेंद्र गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस की पूछताछ के दौरान धीरेंद्र गंझू ने TPC का नक्सली होने की बात कुबूल की है. पूछताछ के बाद कुडू थानेदार अनिल कुमार तिवारी ने TPC के नक्सली धीरेंद्र गंझू को किस्को थाना कांड संख्या 75/15 में जेल भेजा दिया.
SP प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि धीरेंद्र गंझू को हत्या के मामले में साल 2008 में भी कुडू थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. धीरेंद्र वर्ष 2011 में जेल से बाहर आया और फिर TPC के गोपाल गंझू के दस्ते के लिए काम करने लगा.