नई दिल्ली: बुधवार ईद के दिन नमाज अदा करने के दौरान तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से लगभग 17 लोग घायल हो गए.
यह घटना पूर्वी दिल्ली के खुरेजी इलाके की एक मस्जिद की है. हादसे के बाद इलाके में लोगों विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. थोड़ी ही देर में मामला बेकाबू होने लगा.
दुर्घटना के बाद इलाके में हंगामा खड़ा हो गया. सैकड़ों की तादात में एकत्र हुए लोगों ने जगतपुरी थाने का घेराव कर दिया और तोड़फोड़ करने लगे. इस दौरान थाने व आसपास के गुरजने वाले वाहनों पर भी पथराव कर दिया। तोड़फोड़ की इस घटना में DTC की एक बस सहित चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं.
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) मेघना यादव ने कहा, अब तक 17 लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हमने आरोपी ड्राइवर का पता चल गया है. हम उसे जल्द ही गिरफ्तार करेंगे.
हादसे पर बड़ा सवाल
- आखिर ईद के मौके पर क्यों नही पुलिस की बड़ी बंदोबस्त की गयी
- आखिर प्रशासन नमाज पढ़ने वालों की संख्या देखकर ट्रेफिक पुलिस का ड्यूटी क्यों नहीं लगाई
- हादसे पहले आखिर कब पुलिस चुस्त होगी