देवघर: झारखंड के देवघर में बमबारी में एक बच्चे की जान चली गई है . एक अन्य के भी घायल हो होने की खबर है. बताया जा रहा है कि मामला आपसी रंजिश का है. मृतक बच्चे की उम्र 14 साल थी.
शुक्रवार को सुबह रिखिया थाना क्षेत्र के अमगड़िया गांव में कुछ लोग एक व्यक्ति के घर में घुसे और बम दी. इस दौरान 14 साल के बच्ची की मौत हो गयी, जबकि बच्चे के नाना घायल हो गए. बताया जा रहा है कि नाना को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आयी हैं.