वर्ल्ड कप में शुरू के मैच ही दिलचस्प दिख रहे हैं। वर्ल्ड कप, 2019 के पहले ही मैच में इंग्लैंड टीम की बैटिंग और बोलिंग ऐसी दिखी, जिसमें साउथ अफ्रीका 104 रन से हार गया। हुआ यूं कि इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने उतारा, तो वह खुद के बल्लेबाजों के बलबूते 8 विकेट पर 311 का रन ठोंक दिए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की समूची टीम ही 207 रनों पर आउट हो गयी। इंग्लैंड टीम की ओर से बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 89 रन बनाये।