सालों के इंतजार के बाद आज अयोध्या में भगवान राम जी के मंदिर (Ayodhya Ram Janmbhoomi Mandir) के लिए भूमि पूजन होने जा रहा है. इस भूमि पूजन में रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Aditya Nath) सारी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं देशभर के 135 संतों को आमंत्रित किया गया है.
11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे पीएम मोदी
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 09:35 पर दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना होंगे. जहां से हेलीकॉप्टर के जरिए वह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश में लगातार खराब मौसम के कारण उनके सड़क मार्ग की व्वस्था की गई है. अगर मौसम लगातार खराब बना रहा तो प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से जा कर अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.