इंग्लैंड-वेल्स में 30 मई से क्रिकेट विश्व कप का 12वां सीजन शुरू हो रहा है। जहां इस बार सिर्फ 10 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, वहीं कई नये नियम भी लागू होने जा रहे हैं।
पिछला वर्ल्ड कप 2015 में खेला गया था, लेकिन आईसीसी ने इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7 नये नियम लागू कर दिये। इसी कारण से 4 साल बाद 2019 के वर्ल्ड कप में ये नये नियम भी लागू हो रहे हैं।
यूं तो कई सारे नियम वनडे क्रिकेट में लागू हैं, पर वर्ल्ड कप में ये नियम पहली बार देखने को मिलेंगे।
तो क्या हैं वे 7 रूल
- हेलमेट से आउट, लेकिन हैंडल द बॉल नॉटआउट
- खराब व्यवहार किया तो अंपायर कर देगा बाहर
- अंपायर्स कॉल पर रिव्यू खराब नहीं होगा
- दो बार गेंद बाउंस होने पर नो बॉल
- बैट के ‘ऑन द लाइन’ होने पर भी रनआउट
- बल्ले की चौड़ाई और मोटाई भी तय
- लेग बाई और बाई के रन अलग से जुड़ेंगे