केरल : कहते है न कि जब तक रब की मर्ज़ी नहीं होती तब तक किसी का कोई कुछ नहीं कर सकता. ठीक ऐसा ही एक चमत्कार देखने को मिला है केरल में. जहां 1 साल की बच्ची चलती जीप से सड़क पर गिर गयी और फिर कुछ सेकंड बाद ऐसा चमत्कार हुआ कि वह चलने लगी.
घटना केरल के मुन्नार क्षेत्र की है. मुन्नार क्षेत्र में एक दंपति जीप से जा रहे थे और बच्ची जीप में पीछे थी. अचानक से बच्ची कब जीप के बाहर सड़क पर गिर गयी.
इस बात का दंपति को पता ही नहीं चला. हालांकि, गनीमत यह रही की बच्ची की जान बच गयी और बच्ची सही सलामत है.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्ची अचानक गाड़ी से सड़क पर गिरती है. कुछ देर तक कोई हलचल नहीं होती, लेकिन कुछ ही देर में बच्ची उठकर रोड की दूसरी तरफ जाने की कोशिश करती है. बच्ची फिर से मुड़ती है और रोड की दूसरी साइड अपने घुटनों के बल चलकर जाती हुई नजर आती है.
#WATCH Kerala: A one-year-old child falls out of a moving car in Munnar region of Idukki district. The girl child was later rescued and handed over to the parents. (08.09.2019) pic.twitter.com/tlI7DtsgxU
— ANI (@ANI) September 9, 2019
केरल में हुई घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग बच्ची के माता- पिता पर तंज कस रहे है कि उन्हें अपनी के जीप से बाहर गिरने के बारे में पता नहीं चला. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार बच्ची गिरी कैसे.
यह केवल एक चमत्कार ही है कि रास्ते पर गिरने के बाद बच्ची की जान बच गयी. क्यूंकि इस दौरान कुछ भी हो सकता था.