बाढ़ प्रभावित कर्नाटक में 12 साल के बच्चे ने किया ऐसा काम, मिला पुरूस्कार
दक्षिण भारत के राज्यों को इन दिनों बाढ़ से प्रभावित होना पड़ा. कर्नाटक का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें
12 साल के बच्चे ने ऐसा काम किया, जिसके लिए प्रशासन ने उसे 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर पुरूस्कार के साथ सम्मानित किया.
दरअसल, कर्नाटक के रायचूर जिले के हीरेरायनकुंपी गांव का रहने वाले 12 वर्ष के वेंकटेश ने अपनी जान की परवाह किये बिना टूटे हुए पुल से एम्बुलेंस को रास्ता दिखाया.
जानकारी के मुताबिक वेंकटेश ने एंबुलेंस को तब रास्ता दिखाया था, जब उसे एक पुल से गुजरना था. बाढ़ के कारण पुल पूरी तरह टूट गया था. जिसके चलते ड्राइवर के लिए पुल की स्थिति और पानी की गहराई के बारे में पता लगाना मुश्किल था.
उस वक्त वेंकटेश आसपास ही खेल रहा था, तब उसने एंबुलेंस को देखा और मदद करने की कोशिश की.
इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब काफी वायरल हो रहा है.
કર્ણાટકના પૂરગ્રસ્ત વિસ્તારમાં એક 12 વર્ષીય બાળકે બહાદૂરીની જબરદસ્ત મિસાલ રજૂ કરી છે. પૂરમાં ડૂબેલ રસ્તા પર એક એમ્બ્યુલન્સને રસ્તો દેખાડ્યા બાદ આ બાળક લોકો વચ્ચે ચર્ચાનો વિષય બની ગયો છે.
#Ambulance #Karnataka #Venkatesh #KarnatakaFloods2019 #KarnatakaFloods #BraveBoy pic.twitter.com/NcCidThfVX
— VTV Gujarati News and Beyond (@VtvGujarati) August 15, 2019
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे वेंकटेश एंबुलेंस को रास्ता दिखा रहा है. वह ऐसा करते हुए कई बार लड़खड़ाता हुआ भी नज़र आ रहा है.