झारखंड के खूंटी जिले के मुरहू की एक 14 साल की नाबालिग के साथ नक्सलियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के बयान पर खूंटी के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने थाने में FIR दर्ज की गयी. दरअसल ये घटना अक्तूबर 2018 की है.
जानकारी के अनुसार घटना के बाद से ही पीड़िता मानसिक रूप से थोड़ी विक्षिप्त हो गयी है. पीड़िता को खूंटी बाल कल्याण समिति के देख रेख में रखा गया था. जब पीड़िता ठीक हुई तो बाल कल्याण समिति ने उसका बयान दर्ज किया.
पीड़िता ने कहा है कि अक्तूबर महीने में गांव का ही सैमुल पूर्ति उसके घर आया जब वो घर में अकेली थी, सैमुल के साथ साथ 12 हथियारबंद नक्सली भी थे. सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद से ही वो मानसिक रूप से अस्वस्थ्य हो गयी थी. वहां से किसी तरह भागकर वह खूंटी पहुंची. और खूंटी में पुलिस ने उसे बरामद किया, इसके बाद पीड़िता को पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया.