मंगलवार को मुंबई में चार मंजिल बिल्डिंग गिरने की वजह से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. NDRF टीम ने सर्च ऑपरेशन जारी कर रखा है.
NDRF की टीम अब स्निफर डॉग की मदद से लोगों को निकालने का काम कर रही है. राज्य में टंडेल मार्ग पर कम चौड़ी तथा टेडी मेडी गली होने के कारण NDRF टीम को लोगों को मलबे से निकालने में परेशानी हो रही है.
BMC के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि घनी आबादी वाले इस इलाके में हुए हादसे में 7 लोग घायल भी हुए हैं. सभी घायलों को J J अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसके अलावा CM देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में हुए इस हादसे की जांच करने की बात कही थी. CM ने बताया कि मलबे में 15 परिवारों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल टीम ने राहत बचाव कार्य जारी कर रखा है.
यह भी पढ़े: Mumbai: डोंगरी में चार मंजिला इमारत ढह गई, 40 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका
मुंबई के डोंगरी इलाक़े में चार मंज़िला इमारत ढही क़रीब 40 लोग फँसे होने की संभावना राहत और बचाव का कार्य शुरू @TheQuint @QuintHindi pic.twitter.com/yCwooHefeI
— rounak kukde (@rounakview) July 16, 2019
PM मोदी और अमित शाह ने हादसे पर जताया दुःख
PM नरेंद्र मोदी ने मुंबई की डोंगरी इलाके में 4 मंजिला इमारत के गिरने से हुई मौतों पर शोक जताया है. PM मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार, NDRF टीम और लोकल अथॉरिटी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं.
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुंबई बिल्डिंग हादसे पर शोक जताया है. शाह ने कहा कि राज्य सरकार और NDRF अपना काम कर रही है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.Publicview.In पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.