ऐसा कहा जा रहा था कि वर्ल्ड कप से टीम इंडिया के बाहर होने के अगले दिन ही महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से सन्यास ले लेंगे. हालांकि धोनी की तरफ से इस बात पर कोई बयान नहीं दिया गया है.
गुरुवार शाम 7.50 की फ्लाइट से M.S. धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा संग रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचकर धोनी ने अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक कराई. संभावना है कि अपने माता- पिता से मिलने वाले के बाद अगले एक- दो दिन में धोनी सन्यास के ऊपर कोई फैसला ले सकते हैं.
जिस दौरान टीम वेस्टइंडीज में खेल रही होगी. उस समय धोनी सेना के साथ ट्रेनिंग करेंगे. अगस्त महीने में धोनी दो हफ्ते की आर्मी ट्रेनिंग लेने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, धोनी ने BCCI को सूचना दी कि वह अगस्त में सेना के साथ 15 दिन की ट्रेनिंग करेंगे.
धोनी पहले भी सेना में ट्रेनिंग ले चुके हैं, धोनी को अक्सर यह कहते सुना है कि अगर वह क्रिकेट में नहीं होते तो सेना में शामिल हो गए होते. धोनी भारत की प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए चयन समिति की बैठक रविवार को होगी जिसमें टीम का चयन किया जाएगा. गौतम गंभीर ने कहा कि टीम का चयन करते वक्त जज्बात से अलग हटकर फैसला लेना होगा. ताकि युवा खिलाडियों को मौका मिल सके.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.