झारखंड में एसडीओ गरिमा सिंह के साथ ही 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. बोकारो उपायुक्त कृष्णा नन्द झा,जामताड़ा आयुक्त जटा शंकर चौधरी जैसे कई अधिकारी का नाम शामिल है.
बोकारो उपायुक्त कृष्णा नन्द झा को अगले आदेश तक निदेशक , उद्योग झारखंड के पद पर नियुक्त किया गया है.
झारखंड प्राथमिक शिक्षा निदेशक विनोद कुमार को अगले आदेश तक प्रमण्डलीय आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.
वही अरविन्द कुमार का नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव से तबादला कर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हज़ारीबाग के प्रमण्डलीय आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है.
जामताड़ा आयुक्त जटा शंकर चौधरी का ट्रांसफर कर झारखंड माध्यमिक शिक्षा का निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है.
गणेश कुमार को जामताड़ा जिला दण्डाधिकारी एवं उपयुक्त नियुक्त किया गया है.
उपायुक्त, गिरिडीह के पद पर पदस्थापित राजेश कुमार पाठक का तबादला करते हुए अगले आदेश तक विशेष सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड के पद पर नियुक्त किया गया है.
पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के विशेष सचिव अनिल कुमार राय को गिरिडीह नगर निगम, नगर आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है.
निदेशक, उद्योग, झारखंड का पदभार संभालने वाले मुकेश कुमार को बोकारो जिला दण्डाधिकारी एवं उपयुक्त नियुक्त किया गया है.
कुमार अगले आदेश तक अपने कामों के साथ क्षेत्रीय निदेशक , जियाडा बोकारो प्रक्षेत्र के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
देवघर उपयुक्त राहुल कुमार सिन्हा को स्थान्तरित करते हुए गिरिडीह जिला दण्डाधिकारी एवं उपयुक्त नियुक्त किया गया है.
आदित्य कुमार संयुक्त सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड के पद से तबादला करते हुए प्राथमिक शिक्षा झारखंड के निदेशक के तौर पर बहाल किया गया है.
उप विकास आयुक्त साहेबगंज के पद पर पदस्थापित नैन्सी सहाय को स्थान्तरित करते हुए अगले आदेश तक देवघर जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया है.
उप विकास आयुक्त देवघर के पद पर पदस्थापित सुशांत गौरव अब उच्च शिक्षा झारखंड का निदेशक के रूप में पदभार संभालेंगे.
अनुमंडल पदाधिकारी, रांची सदर के को संभालने वाली गरिमा सिंह का तबादला करते हुए अगले आदेश तक अवर सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड के पद पर नियुक्त किया गया है.