17 वीं लोकसभा का पहला सत्र छह जून से शुरू होने की सम्भावना है. जानकारों का कहना है कि ये सत्र 15 जून तक चलेगा. सम्भावना है कि सत्र के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी का शपथ दिलाई जाएगी.
पहली बैठक के दौरान नये मंत्रिमंडल को शपथ दिलाने का कार्यक्रम है. सत्र के दौरान एनडीए सरकार को अपना बहुमत सिद्ध करना है. इस सत्र में सदन की छह बैठकें होंगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मोदी और केंद्रीय मंत्रिमंडल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में शाम 7 बजे से शुरू होगा. दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहले बीजेपी नेता हैं, जो पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गये हैं. अब तक दो कांग्रेसी नेताओं- जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को यह उपलब्धि हासिल है. हालांकि मोदी ने इतवार को कहा था कि लोकसभा चुनाव में मिले जनादेश से उन्हें अपने सियासी दमखम को फिर से पाने का मौका मिला है.