15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) का सभी हर वर्ष इंतज़ार करते है. स्वतंत्रता दिवस इस दिन हर भारतीय अपने आप पर भारत में होने पर गर्व महसूस करता है. ऐसे में ये गर्व की भावना उस समय और ज्यादा बढ़ जाती है, जब अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक के साथ सम्मानित किया जाए.
ऐसे में झारखंड के पुलिस अधिकारियों के लिए बहुत ही ख़ुशी का मौका है. क्यूंकि झारखंड के 19 अधिकारियों को उनके सर्वश्रेष्ठ कार्य, सेवा और शौर्य के लिए राष्ट्रपति पदक देने की घोषणा की गयी है.
इसके अलावा चार अन्य पुलिस ऑफिसर रमाकांत प्रसाद(INSP), ज्योति प्रकाश (ASI), जफर इमाम खान(HAV ), स्व छोटेलाल पासवान, चौकीदार को वीरता पदक देने की घोषणा की गयी है.
इसके अलावा एक अन्य पुलिस अधिकारी श्री नंद किशोर सिंह को विशेष सेवा पदक देने की घोषणा की गयी है. यह झारखंड के लिए और वहां कार्यरत पुलिस अधिकारियों के लिए बेहद ही गर्व की बात है.
इन 19 अधिकारियों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक
रामेश्वर प्रसाद , DYSP, लोहरदगा
श्री रणबीर प्रसाद सिंह , गुमला
अर्जुन कुमार भगत, इंस्पेक्टर, लोहरदगा
शंकर नाथ, ASI, रांची
श्री शंकर कुमार मंडल, ASI, बोकारो
श्री रतन लाल नायक, ASI, बोकारो
श्री चितरंजन प्रसाद सिंह, ASI, रांची
श्री विजय कुमार रंजन, ASI, कोडरमा
एमडी जमाल अहमद, ASI, गोड्डा
श्री जेरोम बाखला, हवलदार, नेतरहाट
श्री प्रेम कुमार, हेड कांस्टेबल, रांची
श्री दिनेश प्रसाद, हवलदार, रांची
इफ्तेखार खान, हेड कांस्टेबल, रांची
श्री निरंजन भगत, हेड कांस्टेबल, पलामू
श्री रामेश्वर भगत , हवलदार, खूंटी
श्री इरकान कुजूर , हवलदार खूंटी
पुष्पा टोप्पो, हवलदार, खूंटी
श्री सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल चतरा
एमडी अमजद खान, कांस्टेबल, पलामू