सलामी देने के लिए तानी 21 बंदूकें, एक भी नहीं चली, क्या यही है बिहार पुलिस की व्यवस्था
बिहार पुलिस के लिए बहुत ही शर्म की बात है, क्यूंकि बिहार के पूर्व CM जगन्नाथ मिश्र का 19 अगस्त को दिल्ली में निधन हो गया. इसके बाद 21 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार किया जाना था. अंतिम संस्कार के दौरान जगन्नाथ मिश्र को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई के समय 21 बंदूकों की सलामी दी जानी थी. लेकिन सलामी के दौरान पुलिसकर्मियों की 21 बंदूकों में से एक भी बंदूक नहीं चलीं.
जिस वजह वहां मौजूद भीड़ के बीच में पुलिस का तमाशा बन गया और सभी लोग कानून व्यवस्था के बारे में बात करने लगे. राजकीय सम्मान के दौरान एक भी गोली न चलने की वजह से पुलिस प्रशासन एक हास्य का हिस्सा बन गयी.
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस ने अब जांच के आदेश दिये हैं. ज़िले के पुलिस अधीक्षक एम के चौधरी का कहना है कि हो सकता है कि मौसम के कारण ये हथियार काम नहीं किये हों, लेकिन पूरे मामले की जांच जारी है.
#WATCH Rifles fail to fire during the state funeral of former Bihar Chief Minister Jagannath Mishra, in Supaul. (21.8.19) pic.twitter.com/vBnSe7oNTt
— ANI (@ANI) August 22, 2019
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गयी. लेकिन क्या प्रशासन को पहले से ही हथियार को चेक नहीं करना नहीं करना चाहिए था. बिहार कानून व्यवस्था की स्थिति अगर इस प्रकार खराब है तो ऐसे में राज्य की जनता आराम से कैसे रह सकती है. क्या यही बिहार की कानून व्यवस्था है.