लगातार हो रही बारिश से महाराष्ट्र गंभीर स्थिति से जूझ रहा है. महाराष्ट्र में भारी बारिश पड़ने के कारण बाढ़ आ गयी. जिस वजह से ढाई लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. NDRF टीम बचाव कार्य में लगी हुई है. लेकिन अब तक राज्य के कई शहरों में अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है.
राज्य में NDRF, SDRF, और भारतीय नौसेना टीमों सहित कई एजेंसियों की 43 टीमों को तैनात किया गया है. कोल्हापुर और सांगली जिलों में स्थिति गंभीर बनी हुई है.
इन शहरों को सबसे ज्यादा परेशानी
बारिश और बाढ़ से राज्य के इन शहरों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्यूंकि पुणे, सतारा, सांगली और कोल्हापुर के बांधों ने यहां की परेशानियों को बढ़ाने का काम किया है. यहां के सभी बांध पूरी तरह से भर चुके हैं.
बाढ़ से गयी अब तक 25 लोगों की जान
बाढ़ की वजह से पुणे, सतारा, सांगली, सोलापुर और कोल्हापुर में 16 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं गुरुवार को बाढ़ प्रभावितों को लेकर जा रही नाव के पलटने से नौ लोगों की मौत हो गई थी. जिसके कारण अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है.
अब देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.