दिल्ली से आगरा के बीच बने यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसने 29 लोगों की जान चली गयी और करीब 18 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, आगरा एक्सप्रेस वे एत्मादपुर थाना क्षेत्र में बस पलटकर नाले में जा गिरी है.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक बस में लगभग 50 लोग सवार यात्रा कर रहे थे जब बस नाले में जा गिरी. बस आगरा के झरना नाले में 50 फिट ऊपर से जा गिरी है,
अवध डिपो की यह बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी और अचानक नाले में जा गिरी. हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है.
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा में यूपी रोडवेज की अवध डिपो बस की दुर्घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने यात्रियों की मौत पर दुख और संवेदना व्यक्त की है और डीएम एसएसपी को घायलों को हर संभव चिकित्सा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
उत्तर प्रदेश रोडवेज ने 5 लाख मुआवजे का भी ऐलान किया है.
आपको यह भी बता दें कि आए दिन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस और आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे होते रहे हैं।