बिजनौर: जिले में आधी रात को हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीती रात लगभग साढे़ ग्यारह बजे बिजनौर-झालू मार्ग के काली मंदिर चौराहे पर बिजनौर से आ रहा शीरे का टैंकर ब्रेक फेल होने के कारण, दूसरी ओर से आ रहे रेत से भरे ट्रक से जा टकराया.
इसी दौरान कोयले से भरा ट्रक भी आकर इन वाहनों से टकरा गया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से वाहनों को अलग कर पांच शव बाहर निकाले गये।
हादसे में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया.
बिजनौर के क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार के अनुसार मृतकों में से रघुवीर (55) , राहुल (26), जानी (28) और प्रमोद (28) धामपुर के मिलक मुकीमपुर के रहने वाले थे। एक वाहन का चालक पंकज अफजलगढ़ का रहने वाला था.