यूपी के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत होने की खबर है. ये घटना जिले के रामनगर पुलिस थाने के रानीगंज कस्बे में हुई है. इस हादसे पर इलाके के लेखपाल सदर बडेल ने जानकारी दी कि उन्हें घटना स्थल से एक चश्मदीद ने अपने मोबाइल फोन से बताया कि 8 लोगों की मौत तो हुई ही है, अस्पताल में भर्ती लोगों में से एक शख्स ने भी दम तोड़ा है. बाकी दो लोगों का वहां इलाज चल रहा है.
मीडिया में खबरें आ रही हैं कि जिस शराब से लोगों की मौत हुई है, उस देशी शराब को स्थानीय ठेके की दुकान से खरीदा गया था. ये भी पता चला है कि मारे गये 4 लोग एक ही परिवार से थे.
यूपी में आये दिन जहरीली शराब पीने से मौत के मामले सुर्खियां बनते रहते हैं, लेकिन ऐसी दर्दनाक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कुछ ही साल पहले कुशीनगर और सहारनपुर जिलों से जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में मौतें होने की खबरें सुर्खियां बनी थीं. इसी साल फरवरी महीने में जहरीली शराब पीने से यूपी और उत्तराखंड राज्यों में 90 लोग मारे गये थे. मामले में 30 लोगों को अरेस्ट किया गया था.