केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राज्य सभा में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने की सिफारिश की. शाह ने कहा कि इस आदेश से अनुच्छेद 370 का सिर्फ एक खंड बचा रहेगा, बाकी सारे खंड खत्म हो जाएंगे.
खास बात ये है कि सरकार के इस फैसले को लेकर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर वाला भारत का राजपत्र भी प्रकाशित हो चुका है. इस आदेश का नाम संविधान (जम्मू और कश्मीर में लागू) आदेश, 2019 है.
इसे लेकर राज्य सभा में विपक्षी पार्टियों का व्यापक विरोध देखने को मिला और वहीँ सोशल मीडिया पर लोग अपनी अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं.
हालांकि इस फैसले में, कुछ सरकार के साथ नज़र आये तो कुछ इस फैसले से नाराज़.
आपको दिखाते हैं धरा 370 पर कुछ ट्वीट
वहीँ कुछ लोगों ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगाया जिसमे लिखा गया है कि, इनदिनों 370 भी सुरक्षित नहीं है.
370 ख़त्म होने की भविष्यवाणी तो जोफ्रा आर्चर 26 मई 2014 को ही कर चुके थे
????#370gaya #मोदी_है_तो_मुमकिन_है #मोटाभाई #byebyearticle370 #वंदेमातरम #एक_विधान_एक_संविधान pic.twitter.com/HJ0edqnUw1— भारत माँ का लाल(जोधपुरिया) (@Pradeepsuthar10) August 5, 2019
कुछ को तो अभी से ही 2024 आम चुनाव में कांग्रेस की हार नज़र आ गयी.
Today INC has lost the 2024 elections and india have got their 2029 PM..??#370gaya #Article370#Article370revoked pic.twitter.com/JBaPh42Jj3
— Akshay Sasane?? (@AkshaySasane) August 5, 2019
Today INC has lost the 2024 elections and india have got their 2029 PM..??#370gaya #Article370
— Jayesh kataria (@jayesh__k) August 5, 2019
वहीँ स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने इस फैसले पर आपत्ति जताई है.
वाजपेयीजी ने कश्मीर नीति के तीन सूत्र दिए थे: इंसानियत,जम्हूरियत,कश्मीरियत।
इन तीनों को नजरअंदाज करने वाला आज का फैसला अंततः अलगाववादियों और पाक समर्थित आतंकवादियों के हाथ मजबूत करेगा।
इतिहास गवाह है की गले लगाने की बजाय गला दबाने की नीति का खामियाजा आने वाली पीढ़ियां देती हैं।
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) August 5, 2019
जम्मू कश्मीर में अब सबसे पहले जोधपुर मिस्ठान भंडार खुलेंगे ।???#370gaya #Article370 #35A
पहले चन्द्रयान, फिर ट्रिपल तलाक़ अब जम्मू कश्मीर ।
?????— Manish Kumar (@Manish1Rj) August 5, 2019
One Flag, One Nation,
One Country, One Constitution!!#KashmirHamaraHai pic.twitter.com/Mp98eoHMdR— Chirag (@Ch_ir_ag) August 5, 2019
#Article370 #ModiHaiToMumkinHai#KashmirHamaraHai
Teacher – Don't Break Any Law,Rules & Regulations ..
First Benchers – Ok Mam
Last Benchers – pic.twitter.com/w6aWJa551e— Jishnu Alamcodan (@JIs_H_Nu) August 5, 2019
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.