झारखंड की राजधानी रांची में आयुर्वेदिक दवाइयों के नाम पर नशीली दवाइयों का धंधा किया जा रहा है. गैरक़ानूनी तरीके से रांची में किए जा रहे नशीले दवाइयों के खिलाफ अब कार्यवाही की जाएगी.
दरअसल, रांची में टॉफी के रेपर में नशीली दवाइयों को पैक करके 2 रुपए में बेचा जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन नशीली दवाओं को आयुर्वेदिक दवा बताकर बिज़नेस किया जा रहा है.
स्वास्थ्य सचिव डाॅ. नितिन मदन कुलकर्णी ने दवाओं के निरीक्षक को इस मामले की जांच करने को कहा है और कार्यवाही करने के आदेश दिए है.
सोमवार को औषधि निदेशालय ने ड्रग कंट्रोलर रितू सहाय के नेतृत्व में 3 सदस्यों के साथ जांच टीम का गठन कर दिया, ताकि वह नशीली दवाइयों के बारे में अच्छे से जांच करें.
जांच के लिए टीम में ड्रग इंस्पेक्टर मुंजपरा घनश्याम कुमार सावजीभाई, चंदन प्रसाद कश्यप और उत्कलमणि को शामिल किया गया है.
रांची में टॉफी के रेपर में छुपाकर हो रहे इस गैरक़ानूनी काम के लिए, जांच टीम को 3 दिन का समय दिया गया है.