कश्मीर से Article 370 हटने पर सभी अपनी- अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी Article 370 हटने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उनका कहना है कि वह कश्मीर में मौजूद अपने रिश्तेदारों से बात नहीं कर पा रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस गौहर खान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया और वह Article 370 को हटाने के मुद्दे पर भड़क गयी.
गौहर खान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर Article 370 का अर्थ पूछा, जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
अपने ट्वीट में गौहर खान ने कश्मीरी लोगों के लिए चिंता जताते हुए लिखा कि, “हमारे देश की करीब 80 लाख से ज्यादा आबादी बाहर की दुनिया से किसी भी तरह का संपर्क नहीं कर पा रही है. क्या Article 370 हटाने और कश्मीर को हमारे साथ मिलाने का यही मूल कारण था ? कश्मीर की पूरी जनता को संपर्क रहित बनाकर हम उन्हें एक साथ लाने का आत्मविश्वास कैसे ला सकते हैं.”
More than 8 million ppl of our OWN country cannot communicate with the rest of the world !! Isn’t the whole point of removing 370 , making Kashmir one with us ??? How is making the entire population of Kashmir incommunicado building that confidence in them to feel ONE ???
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) August 16, 2019
गौहर खान ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, ”हां कश्मीर में कर्फ्यू और लॉकडाउन किया जाता है लेकिन इतना लंबा??? निश्चित रूप से वे इंसान हैं, निश्चित रूप से अब अगर उनके पास कोई स्पेशल स्टेट्स नहीं है. लेकिन वे अभी भी नागरिक हैं. या क्या उनके पास कोई बेसिक अधिकार नहीं है?”
Yes Kashmir is used to curfews n lockdowns but why this long ??? Surely they r human beings , surely now if they have no special status, they still citizens , or do they have no rights to basics !?
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) August 7, 2019
कश्मीर और Article 370 को लेकर किये इन ट्वीट की वजह से गौहर खान को सोशल मीडिया पर नेगेटिव कमेंट ज्यादा मिले हैं. यूज़र्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक यूज़र्स ने कहा कि ‘घाटी में पाक के हमदर्द हैं जो चाहते हैं कि कश्मीरी अभी जल जाए, मिल जाए? यही एक सही फैसला है.’