राहुल गांधी के अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन हो होगा. लेकिन सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि आज (शनिवार) को CWC की होने वाली बैठक में नए अध्यक्ष पर निर्णय लिया जायेगा.
मुकुल वासनिक का नाम सबसे आगे
माना जा रहा है कि कोई दलित नेता कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष बन सकता है. इनमें मुकुल वासनिक का नाम दावेदारों में सबसे आगे है. मुकुल वासनिक NSUI और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं.
मुकुल वासनिक सबसे कम उम्र में सांसद बने और अब तक वे 4 बार सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा वे केंद्र में भी मंत्री रह चुके हैं.
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि सभी नेताओं से चर्चा के बाद CWC पार्टी के नए अध्यक्ष के बारे में फैसला करेगी.
शनिवार को होने वाली बैठक में CWC औपचारिक तौर पर राहुल गांधी को बतौर अध्यक्ष पार्टी के लिए किये गए कार्यों को लेकर धन्यवाद देगी.
सूत्रों के अनुसार फिलहाल राहुल गांधी की पसंद संगठन सचिव केसी वेणुगोपाल हैं. जबकि वरिष्ठ नेताओं की पसंद मुकुल वासनिक या मल्लिकार्जुन खरगे हैं. माना जा रहा है कि मुकुल वासनिक पर दोनों खेमे (युवा और वरिष्ठ) सहमत हो सकते हैं.
अब देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.