वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मोदी सरकार के बजट पेश करने के बाद, शेयर बाजार में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को शेयर मार्किट में बड़ी गिरावट के बाद सोमवार को भी बाजार में भगदड़ बरकरार रही. सोमवार को सुबह से ही शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है.
सुबह 9.54 बजे सेंसेक्स 416.60 अंकों की गिरावट के साथ 39,096.79 पर और निफ्टी भी करीब 10 बजे 116.65 अंकों की गिरावट के साथ 11,694.50 पर कारोबार करते देखे गए. इसके बाद से सेंसेक्स सुबह 11:13
से 651 अंकों की कमी के साथ ट्रेड कर रहा है.
निफ्टी में अक्टूबर 2018 के बाद पहली बार 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट आज (सोमवार) के कारोबार के दौरान देखी गयी है. वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स में दिसंबर 2018 के बाद से पहली बार सोमवार को 600 से अधिक अंकों की गिरावट को दर्ज किया गया है.
सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर गिरावट के साथ बिज़नेस कर रहे थे. जिसमें से केवल 4 शेयर बाजार में ही बढ़ोतरी नजर आ रही थी. सेंसेक्स के जो 4 शेयर तेजी से बढ़ोतरी कर रहे थे. उनमें यस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा शामिल हैं. इसके अलावा सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. उनमें ONGC, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, SBI शामिल हैं.