इंदौर के विधायक के नगर निगम अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के बाद सरकारी अधिकारी पर हमले का एक और मामला महाराष्ट्र से सामने आया है, महाराष्ट्र कांग्रेस के कनकवली विधायक नितेश राणे और उनके समर्थकों ने एक हाईवे इंजीनियर पर बाल्टी से कीचड़ डाल दिया.
#WATCH: Congress MLA Nitesh Narayan Rane and his supporters throw mud on engineer Prakash Shedekar at a bridge near Mumbai-Goa highway in Kankavali, when they were inspecting the potholes-ridden highway. They later tied him to the bridge over the river. pic.twitter.com/B1XJZ6Yu6z
— ANI (@ANI) July 4, 2019
आपको बता दें कि, महाराष्ट्र कांग्रेस के कनकवली विधायक नितेश राणे, कांग्रेस के दिग्गज नेता नारायण राणे के बेटे हैं।
समाचार एजेंसी ANI द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में, नितेश राणे और उनके प्रसंशक को राजमार्ग इंजीनियर पर कीचड़ उछालते हुए देखा गया है.
- इंजीनियर का नाम प्रकाश शेडेकर बताया जा रहा है.
- यहां कि उनलोगों ने इंजीनियर को पुल पर रस्सी से बांधने की भी कोशिश की.
- वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फुट गया और लोगों ने ट्वीट कर अपने गुस्से को ज़ाहिर किया.
Gundagardi… Maharashtra style. Though i hate violent protests like these; officials often given a deaf ear to people's civic problems and behave in a brazen manner.
— ashwath (@ash7k) July 4, 2019
Bas 'balle' ka farq hai BJP aur Cong me baki dono hain ek hi
— Rahul Ranjan (@rahutrue) July 4, 2019