बाज़ार समिति की अनियमता देख क्लास लगाई कृषि मंत्री ने
मंत्री बादल पत्रलेख ने तुरंत करवाई करने का दिया निर्देश
रांची।राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बुधवार को कृषि बाजार समिति पंडरा का निरीक्षण किया। इस दौरान बाज़ार समिति की अववस्था देख अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। मंत्री बादल ने कहा की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होगी तो किसानो व मज़दूरों को कैसे लाभ मिलेगा।
मामला
मालूम हो कि विधायक बंधु तिर्की के द्वारा पंडरा बाजार समिति तथा मार्केटिंग बोर्ड में अनियमिता की शिकायत कृषि मंत्री से की गई थी। शिकायत के आलोक में कृषि मंत्री बादल ने स्वयं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यो की समीक्षा किया।
उन्होंने पंडरा बाजार के दुकानों का निरीक्षण कर दुकानदारों से बातचीत की। उनकी समस्या को जाना और इसके समाधान का भरोसा दिलाया। निरीक्षण के दौरान बादल ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का पूरा पैसा मिलना चाहिए। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि किसी भी स्थिति में जमाखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि ऐसी शिकायत आएगी तो दोषी लोग सजा के लिए तैयार रहे।
मंत्री बादल ने सब ठीक होने का दिया आश्वासन
मंत्री बादल ने समस्यो को जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया। इस मौक़े पर विधायक बंधु तिर्की व विभागीय अधिकारियों के साथ वहां की समस्याओं से अवगत हुए। विभागीय अधिकारियों को शीघ्र ही समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।