बेरमो से अनूप सिंह लड़ेंगे चुनाव, भाजपा का मंथन जारी
anup-singh-will-be-candidate-for-bermo-by-election
रांची। अनूप सिंह (कुमार जयमंगल) इंटक के पूर्व महासचिव सह बेरमो के दिवंगत विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के बड़े पुत्र बेरमो उपचुनाव में होंगे कांग्रेस से प्रत्याशी। शुक्रवार को सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की बैठक में कुमार जयमंगल के नाम पर मुहर लगा दी है। कांग्रेस महासचिव मुकूल वासनिक ने कुमार जयमंगल ने नाम की घोषणा कर दी है
भाजपा से दो उम्मीदवारों के नाम पर मंथन
भाजपा से दो उम्मीदवारों के नाम पर मंथन चल रहा है। उसमें पूर्व विधायक बाटुल का नाम पहले स्थान पर है और गिरिडीह से पांच बार सांसद रहे रवींद्र पांडेय हैं। अब केंद्रीय चुनाव समिति रात तक अपना अंतिम निर्णय लेगी।