Aprilia Storm 125 कंपनी के दूसरे स्कूटर SR 125 पर आधारित है। नया स्कूटर दो कलर्स में उपलब्ध है।
नई दिल्ली। Aprilia ने अब तक का अपना सबसे कम प्राइस का और जिसकी लम्बे समय तक इंतज़ार होता रहा, ऐसा स्कूटर लॉन्च कर दिया। इसका नाम है- Storm 125 , इसकी एक्स शोरूम कीमत है- 65 हजार रुपये। अभी तक इसकी कीमत कंपनी के सबसे सस्ते स्कूटर SR 125 से 8 हजार रुपये कम ही रखी गयी है। पहली बार स्टॉर्म 125 को ऑटो एक्सपो- 2018 में दिखाया गया था।
अप्रीलिया का ये नया स्कूटर SR 125 जैसा ही है। इसे कंपनी ने दो कलर्स- मैट रेड और मैट येलो कलर में बाजार में उतारा है। नये स्कूटर स्टॉर्म 125 के ऐप्रन और दोनों साइड पैनल पर बॉडी ग्राफिक्स और स्टॉर्म की ब्रैंडिंग दिखती है। इस तरह के स्कूटर में सिंगल बल्ब हेडलाइट यूनिट के साथ ही 12-इंच के वील्ज और सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक दिये गये हैं, जबकि कंपनी ने पहले से उपलब्ध SR 125 और SR 150 में ट्विन बल्ब सेटअप हेडलाइट दे रखी है।