दिल्ली : कश्मीर में 370 को हटाकर मोदी सरकार की एक बार फिर बड़ी जीत हुई. जिसका श्रेय गृहमंत्री अमित शाह को दिया जा रहा है. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस इतने बड़े फैसले की किसी को भनक तक नहीं लगी.
सूत्रों की माने तो इस फैसले की किसी को भनक नहीं लगने दी गई. केवल कानून मंत्री से सलाह मशविरा किया गया. जिसमें कुछ मंत्रियों को यह तो पता था कि इस बारे में बिल आना है, लेकिन कब यह नहीं बताया गया था.
जानकारी के मुताबिक, संसद सत्र शुरू होने के साथ ही पर्दे के पीछे तीन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पियूष गोयल और प्रहलाद जोशी ने अहम भूमिका निभाई.
जिसके बाद सोमवार को खुद अमित शाह ने संसद में बिल को लाने से पहले राजग के सभी प्रमुख नेताओं को विश्वास में ले लिया था.
लेकिन इन सभी स्तरों पर भारी गोपनीयता बरती गई और सोमवार को कैबिनेट बैठक के दौरन ही सबको इस फैसले का पता चला.
सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने कैबिनेट बैठक के दौरान कश्मीर में 370 को हटाने का ऐलान किया था. राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षर किए गए आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया गया है.