उत्तराखंड के बदरीनथ हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, एक बहुत बड़ा बोल्डर रोड पर गिर गया. जिसका शिकार हाईवे से जा रही बस हो गई. हादसे के दौरान 7 लोगों की मौत हो गई.
एनडीआरएफ टीम, पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने 6 यात्रियों को बस से निकला है जबकि 8 यात्री अभी भी बस के अंदर फंसे हुए हैं. हादसे के दौरान 7 यात्रियों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बस बदरीनाथ से जोशीमठ लौट रही थी. तभी रास्ते में यह हादसा लामबगड़ में सुबह 9 बजे हुआ.
हादसे के बाद आस पास के लोगों में हल चल गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.
सभी घायलों को पांडुकेश्वर अस्पताल लाया गया है, जहां घायलों का इलाज कराया जा रहा है.
एनडीआरएफ टीम रेस्क्यू में लगी हुई है. रास्ते में पड़े बोल्डर को हटाया जा रहा है.