हर साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला शो बिग बॉस 13 की तैयारी शुरू हो चुकी है. हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे. सलमान खान ने शो के शुरू होने से पहले प्रोमो शूट किया है. जिसकी तस्वीरें बहुत वायरल हो रही है.
सलमान खान ने शो का पहला प्रोमो मुंबई की फिल्म सिटी में शूट किया है. प्रोमो शूट के दौरान की एक फोटो सामने आई है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
फोटो को देखने के बाद बिग बॉस शो को लेकर फैंस और भी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं.
सलमान खान की इस प्रोमो शूट की फोटो को कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. फोटो में हम देख सकते हैं की सलमान खान कैमरे के सामने प्रोमो के शूट के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सलमान खान फोटो में हाथ में स्टिक लिए हुए दिखाई दे रहे हैं.
बिग बॉस 13 के थीम को लेकर अभी कुछ खास पता नहीं चला है. लेकिन ऐसा अनुमान है कि इस बार शो की थीम हॉरर हो सकती है.
बिग बॉस सीजन 13 के लिए मुग्धा गोडसे, सिद्धार्थ शुक्ला, माहिका शर्मा, चंकी पांडे, राजपाल यादव, देवोलीना भट्टाचार्जी, आदित्य नारायण का नाम लॉक माना जा रहा है.
बताया जा रहा है कि इस साल बिग बॉस 13 की प्राइज मनी को 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ किया गया है.