बिहार में हत्यारी भीड़ ने केवल शक के आधार पर 2 लोगों की पीट- पीट कर की हत्या साथ ही 2 लोग घायल हो गए.
घटना बिहार के सारण के बनियापुर थाना क्षेत्र की है जहां ग्रामीणों ने पशु चोरी के मामले में शक किया. जिसके बाद लोगों ने चारों व्यक्तियों की पिटाई करना शुरू कर दिया.
सिर्फ शक होने की वजह से गांव के लोगों ने चारों व्यक्तियों को इतनी बुरी तरह से पीटा की, मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई और अन्य 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज बनियापुर रेफरल स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रण में किया. जिसके बाद पुलिस ने मृतक व्यक्तियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस मामले की जांच करके मामले के जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.