बिहार- झारखंड बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन करने गयी पुलिस टीम पर नक्सलियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई और मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम ने एक नक्सली को मार गिराया.
नक्सली के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है. एक नक्सली को मार गिराने के अलावा 6 नक्सलियों को हिरासत में ले लिया गया है. हिरासत में लिए गए नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है.
स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाबल अलर्ट पर है, इसलिए सुरक्षाबलों की एक टीम जंगल में सर्च ऑपरेशन कर रही थी. उसी दौरान दोपहर में लगभग 1 बजे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
जिसके बाद शेरघाटी- बाराचट्टी- चौपारण सीमा पर घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में कुछ नक्सली भाग निकले, जिनके बारे में पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है.
गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि बाराचट्टी और चौपारण के बीच हजारीबाग क्षेत्र में CRPF की कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें एक नक्सली मारा गया है. घटनास्थल पर गया के SSP ऑपरेशन अरुण कुमार मौजूद हैं.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर. इसके साथ ही Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ें.