पिछले तीन महीने में सीवर टैंक में दम घुटने से अलग अलग राज्यों में कई मजदूरों की मौत हो चुकी है. अब एक फिर ऐसी खबर सामने आयी है. जहां सीवर में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत हो गयी.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मधुबन कंती गांव में निर्माणाधीन सीवर में मंगलवार सुबह 4 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार मजदूर सीवर की शटरिंग खोलने के लिए गए थे. इसी दौरान वह जहरीली गैस की चपेट में आ गए.
घटनास्थल पर जिलाधिकारी ने प्रशासन को भेजा है. ताकि वह मामले की जांच कर सकें. इसके अलावा मजदूर मृतकों के परिजनों को चार- चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गयी है.
Bihar: 4 workers died while cleaning a sewer in Madhuban Kanti village of Muzaffarpur, 1 person is critical. More details awaited.
— ANI (@ANI) September 10, 2019
बिहार से पहले इन राज्यों में गयी मजदूरों की जान
सीवर में जहरीली गैस के फैलने और दम घुटने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले गुजरात और हरियाणा में भी सीवर की सफाई के वक़्त दम घुटने से मौत की घटनाएं घट चुकी है.
गुजरात के दाभोई स्थित दर्शन होटल के बाहर 15 जून को एक सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 7 लोगों की जान चली गई, जिसमें तीन होटल कर्मचारी भी शामिल थे.
हरियाणा के रोहतक में 27 जून को सफाई कर्मचारी सेप्टिक टैंक को साफ़ करने के लिए टैंक के अंदर गए थे. टैंक में जहरीली गैस लीक हो गई. जिसकी वजह से 3 सफाई कर्मचारी और 1 कर्मचारी जिसका सम्बन्ध लोक स्वास्थ्य विभाग से था. सभी की मौत हो गई.
इसके अलावा UP के गाज़ियाबाद जिले के नंदग्राम में 22 अगस्त को सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से 5 लोगों की मौत हो गयी थी.
बिहार में गयी मजदूरों की जान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. ट्विटर पर कमेंट कर लोगों का कहना है कि आखिर कब तक इस तरह से मजदूरों की जान जाती रहेगी.
Aakhir kb tk inke liye koi solution nhi nikala jayega…this is not the first time when cleaning the sewer take the life of that worker.
May their soul rest in peace 🙏🙏🙏— Shivam Tiwari (@tiwarishivam365) September 10, 2019
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि इसलिए कीजिये विचार, ठीक नहीं नितीश कुमार.
इसलिए कीजिए विचार
ठीक नहीं नीतीश कुमार @NitishKumar @alok_ajay— Aakash (@Aakashadlakha) September 10, 2019