BJP सांसद हेमा मालिनी ने हरियाली तीज पर किया अदभुत नृत्य, तस्वीरें देखें
हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर सुप्रसिद्ध नृत्यांगना एवं मथुरा सांसद सिनेतारिका हेमा मालिनी ने शुक्रवार की शाम को खुद आकर ठाकुर राधारमण लाल जू के लिए अपने बड़े ही अदभुत नृत्य से भावोत्सर्जीत प्रस्तुति दी.
ठाकुर जी के दर्शन के लिए आए सैकड़ो देशी और विदेशी भक्तों ने जब ठाकुर जी के प्रति हेमा मालिनी के अदभुत नृत्य को देखा तो सभी भक्त खुश हो गए और हेमामालिनी के नृत्य को देखने में मग्न हो गए.
इस दौरान पूरे मंदिर को प्रबंधन द्वारा देशी और विदेशी फूलों से सजाया गया. जिसकी वजह से मंदिर का वातावरण इतना आध्यात्मिक हो गया कि सभी अपने आप आकर्षित होने लगे.
इस दौरान जब पत्रकारों ने BJP सांसद हेमा मालिनी से उनके द्वारा दी गयी प्रस्तुति के बारे में बात की तो हेमा मालिनी ने कहा कि वह ब्रिज की सांसद होने के साथ साथ ब्रिज की गोपी भी हैं. उन्हें ठाकुर जी के सामने नृत्य की प्रस्तुति देने का मौका मिला. यह उनके लिए बहुत सम्मान की बात है
उनके द्वारा दी गयी ये प्रस्तुति ठाकुर राधारमण लाल जू को सच्ची भावांजलि है. इसके अलावा हेमा मालिनी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमें अपनी संस्कृति को भूलना नहीं चाहिए.
BJP सांसद और अभिनेत्री हेमामालिनी ने बताया कि वह राधा और मीरा दोनों की भूमिका निभाकर ठाकुर जी को दिल से भावोत्सर्जीत प्रस्तुति दे रही हूं.