पार्टी के राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी की मृत्यु के कारण भाजपा ने मंगलवार को अपनी संसदीय पार्टी की बैठक रद्द कर दी.
मंगलवार को सुबह 9.30 बजे होने वाली यह बैठक 2019 चुनावों के बाद अकेले भाजपा के सभी सांसदों की पहली बैठक थी.
भाजपा के राजस्थान प्रमुख और राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी का सोमवार को फेफड़ों में संक्रमण (lung infection) के कारण निधन हो गया. सैनी का इलाज हो सके इसलिए उन्हें एम्स में भर्ती कराने के लिए दिल्ली लाया गया था.
एम्स के एक सूत्र ने बताया, “उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया था. सोमवार शाम 7.09 बजे के करीब उन्होंने हम सबको अलविदा कह दिया.”
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मदन लाल के परिवार को अपना समर्थन देते हुए कहा, “मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं. भगवान उन्हें यह नुकसान सहने की शक्ति दें. उनकी आत्मा को शांति मिले.”
अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, “बीजेपी # राजस्थान के अध्यक्ष श्री मदन लाल सैनी जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी।”
My heartfelt tributes to former #Rajasthan CM Sh. Shiv Charan Mathur ji on his death anniversary today..
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 25, 2019