झारखंड में 3 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म ने देश को एक बार फिर से झुका दिया. जमशेदपुर में हुए इस शर्मनाक हादसे को लेकर हर कोई आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी मामले पर भड़क गयी और ट्वीट कर 3 साल की मासूम के लिए न्याय की मांग की.
अनुष्का शर्मा ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि रेल्वे स्टेशन पर अपनी मां के साथ सो रही बच्ची का किडनेप करके रेप कर दिया जाता और भी गला काटकर उसकी हत्या कर दी जाती हैं. इस घटना को जानकार मैं बेहद ही गुस्से में हूं.
मैं अपील करती हूं कि इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. जिसे देखने के बाद अगली बार कोई भी ऐसा अपराध करने से पहले डरे. उन्होंने आगे लिखा कि मैं उम्मीद करती हूं और अपील करती हूं कि इस मामले में जल्द से जल्द न्याय होगा.
I hope and wish and urge justice is brought upon this atrocity at the earliest . And punishment so severe that anyone else shudders to commit such a heinous , demonic crime ! (2/2)
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) August 1, 2019
यह भी पढ़े : 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, सिर कटा तथा नग्न बच्ची का शव बरामद
आपको बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति (भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान) विराट कोहली के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर गई हैं. वहां रहकर भी अनुष्का शर्मा ने इस मामले पर अपनी राय व्यक्त की और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की.
हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. लेकिन मासूम बच्ची के सिर की खोज अभी भी जारी है. घटना 26 जुलाई की रात की है जब जमशेदपुर में टाटानगर स्टेशन से बच्ची का किडनैप करके उसके साथ रेप किया गया और बाद में सिर काट कर बच्ची की हत्या कर दी गयी.