झारखंड : धनबाद में BCCL के चर्चित महाप्रबंधक कल्याण प्रसाद पर CBI ने हमला बोला है. CBI ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के जनरल मैनेजर को के ठिकानों पर छापे मारकर कल्याण प्रसाद को अपने अंडर लिया है.
दरअसल, धनबाद की CBI टीम ने महाप्रबंधक कल्याण प्रसाद के लगभग सभी ठिकानों पर छापा मारा है. कल्याण प्रसाद के ठिकानों को कब्जे में लेकर CBI टीम जांच कर रही है.
CBI टीम ने मंगलवार सुबह को धनबाद के 6 और बोकारो के 6 ठिकानों सहित दिल्ली के स्थानों पर भी रेड डाली है.
कल्याण प्रसाद BCCL में जनरल मैनेजर के पद पर तैनात है. कल्याण प्रसाद BCCL के लोदना क्षेत्र के भी महाप्रबंधक रहे चुके हैं. जिस समय वह लोदना क्षेत्र में महाप्रबंधक थे उस दाैरान भी इनके खिलाफ भ्रष्टाचार और अव्यवस्था की कई शिकायतें CBI के पास आयी हैं.