सीसीएल ने रांची प्रेस क्लब को मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया
सीसीएल के सौजन्य से रांची प्रेस क्लब को मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया।
रांची। सीसीएल के सौजन्य से रांची प्रेस क्लब को मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में सीसीएल के वरीय प्रबंधक सीएसआर ऐसएसलाल , विभागाध्यक्ष जनसम्पर्क अनुपम राणा , सहायक प्रबंधक निकिता भदानी सहित श्वेता शालिनी हांसदा , प्रवीण कुमार , मयंक कश्यप , अंकुर मिनोचा एवं अन्य उपस्थित थे। सीसीएल के प्रतिनिधि ने बताया की कोरोना संक्रमण के काल में पत्रकार भी कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहे है। ऐसे में संक्रमण से बचाव के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग आवश्यक है। इस अवसर पर रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह , सहसचिव जावेद अख्तर , कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार सिंह एवं सुनील कुमार गुप्ता ने सीसीएल के प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।