INX मीडिया संबंधित मामले में गिरफ्तार हुए पूर्व वित् मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि उनसे जुड़े मामले में किसी भी अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए क्योंकि किसी ने कुछ गलत नहीं किया है.
पी. चिदंबरम की ओर से उनके परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह टिप्पणी पोस्ट की. चिदंबरम ने कहा कि “लोगों ने मुझसे पूछा है कि यदि वो दर्जनों भर अधिकारी जिन्होंने मामले को आप तक पहुँचाया और सिफारिश की, गिरफ्तार नहीं किए गए तो आपको क्यों गिरफ्तार किया गया? सिर्फ इसलिए की आपने अंतिम हस्ताक्षर किया?”
मैंने अपने परिवार से अनुरोध किया है कि वे मेरी ओर से ट्वीट करें: –
लोगों ने मुझसे पूछा है कि “यदि वो दर्जनों भर अधिकारी जिन्होंने मामले को आप तक पहुँचाया और सिफारिश की, गिरफ्तार नहीं किए गए तो आपको क्यों गिरफ्तार किया गया? सिर्फ इसलिए की आपने अंतिम हस्ताक्षर किया?"
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 9, 2019
इस पर पी. चिदंबरम ने जवाब दिया कि “मेरे पास कोई उत्तर नहीं है. किसी अधिकारी ने कुछ गलत नहीं किया है. मैं नहीं चाहता कि किसी की गिफ्तारी हो.”
मेरे पास कोई उत्तर नहीं है।
किसी भी अधिकारी ने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं नहीं चाहता कि किसी को गिरफ्तार किया जाए।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 9, 2019
आपको बता दें कि, पी चिदंबरम को गुरुवार शाम तिहाड़ जेल लाया गया और जेल अधिकारियों के अनुसार उन्हें एक अलग कोठरी और पश्चिमी शैली के एक शौचालय के अलावा कोई विशेष सुविधा नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़े : गिरफ़्तारी से पी चिदंबरम को मिली राहत, SC में 5 सितंबर को अगली सुनवाई
चिदंबरम के लिए अन्य कैदियों के लिए बने ही नियम लागू होंगे, जैसेकि वह एक सीमित अवधि तक ही टेलीविजन देख सकेंगे. जेल के पुस्तकालय का उपयोग कर सकेंगे .