दिल्ली एयरपोर्ट पर एक दिव्यांग महिला के साथ CISF कर्मी ने दुर्व्यवहार किया. जिसके बाद महिला ने CISF हेडक्वार्टर के पास शिकायत दर्ज़ कराई.
दरअसल, दिव्यांग महिला मुंबई से दिल्ली आ रही थी. तभी एयरपोर्ट पर CISF कर्मी ने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया और कहा कि “ड्रामा मत करो, खड़ी हो जाओ”. दिव्यांग महिला का आरोप है कि उन्होंने CISF कर्मी को पैर में लकवा होने के कारण खड़े होने में आ रही दिक्कत के बारे में बताया था. इसके बावजूद उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया.
Virali Modi, a wheelchair-bound woman, who was going from Delhi to Mumbai says she was asked by a security personnel at Delhi airport to stand up from her wheelchair for security check despite her declaring that she can't stand due to a spinal injury she suffered in 2006. pic.twitter.com/NuhlzCnjlH
— ANI (@ANI) September 10, 2019
दिव्यांग महिला विराली ने बताया कि 2006 में उनके साथ एक दुर्घटना हुई थी जिसके बाद उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी. इस वजह से विराली को चलने में दिक़्क़त है.
विराली अमेरिकी नागरिक है, उनका कहना है कि इस तरह की प्रताड़ना या व्यवहार उनके साथ पहले कभी नहीं हुआ है. अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी उन्हें कभी ऐसे दुर्व्यवहार का सामना नहीं करना पड़ा है.
उन्होंने कहा मैंने CISF हेडक्वार्टर को ईमेल लिखा और फोन कर शिकायत भी दर्ज कराई है. जिसके बाद सीनियर कमांडर दिल्ली ने मझसे फोन कर माफी मांगी है, लेकिन यह काफी नहीं है.
विराली का कहना है कि इसके लिए कुछ और भी होना चाहिए. इन लोगों को और ट्रेनिंग दी जाने की जरूरत है. ताकि भविष्य में किसी भी दिव्यांग के साथ इस तरीके का व्यवहार न हो. विराली ने कहा मुझे इनसे लिखित में माफी चाहिए.