देश में दिन – प्रतिदिन पानी की कमी की समस्या बढ़ रही है. पानी की कमी को किस प्रकार पूरा किया जाए, PM मोदी के साथ – साथ सभी के लिए एक गंभीर विषय बन गया है. इसलिए पानी की कमी को कम करने के लिए PM नरेंद्र मोदी ने नए अभियान ‘जल शक्ति अभियान’ की शुरुआत की है.
30 जून को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में PM मोदी ने जल संकट के मुद्दे के बारे में बात की थी. PM मोदी ने कहा कि हम बारिश का केवल 8 फीसदी पानी ही इकठ्ठा कर पाते हैं. अगर पानी को संग्रह करने की क्षमता बढ़ा ली जाए तो इस जल संकट से निबटा जा सकता है.
केंद्र सरकार ने जल संकट को दूर करने के लिए पहले से ही ‘जल शक्ति मंत्रालय’ में इसे प्राथमिकता दी थी. केंद्र सरकार ने 2024 तक देश के हर घर में “नल से पानी” पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
पेयजल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश के 306 जिलों में पानी का संकट सबसे ज्यादा है. दिल्ली में पानी की समस्या गर्मियों में सबसे ज्यादा गंभीर समस्या है क्यूंकि दिल्ली में केवल 81 फीसदी लोगों को पानी की ठीक प्रकार से मिलती है. जबकि 19 फीसदी लोगों को पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ती है.
PM मोदी ने देश की जनता से स्वच्छता अभियान की तरह पानी को बचाने के लिए एक आन्दोलन बनाने की अपील भी की. PM मोदी के जल संरक्षण को लेकर चलाए गए अभियान की सभी जगह तारीफ हो रही हैं. PM मोदी के इस अभियान की तारीफ बॉलीवुड के सितारें भी कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान जो हमेशा सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय देते हैं. उन्होंने PM मोदी द्वारा चलाए गए अभियान की सराहना करते हुए एक ट्वीट करके लिखा कि ‘पानी को मौलिक और प्राथमिक मुद्दा बनाने के लिए आपके द्वारा की गई पहल एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है. हमारा पूरा सर्मथन आपके साथ है.
.@narendramodi Sir, the initiative taken up by you of making water the fundamental and primary issue for all of us is an extremely important step. Our wholehearted support is with you.#JanShakti4JalShakti@JalShaktiAbhyan https://t.co/pNjmKZ66Vb
— Aamir Khan (@aamir_khan) July 1, 2019
PM नरेंद्र मोदी ने आमिर खान के पोस्ट के बाद आमिर की सराहना करते हुए लिखा कि ‘पानी को बचाना और लोगों को इसके लिए जागरूक करना आमिर खान के यह बिंदु एक दम सही हैं.’