दिल्ली मेट्रो में रोजाना हज़ारों लोग सफर करते हैं. सफर के दौरान स्टेशन पर कोई घटना घट जाए तो लोग दहशक में आ जाते हैं. ऐसी ही के एक घटना के कारण मेट्रो में सफर करने वाले लोगों में डर पैदा हो गया, कि पता नहीं कब कौन व्यक्ति क्या कर ले. क्यूंकि दिल्ली के टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर एक 27 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली.
राजा गार्डन मेट्रो पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात 10.45 बजे एक फोन आया, जिसमें उन्हें टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन की पटरियों पर और प्लेटफॉर्म के बीच एक शव पड़े होने की सूचना मिली.
पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मेट्रो की पटरी पर शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक की पहचान नजफगढ़ के रहने वाले 27 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है.
CCTV फुटेज से पता चला कि 27 वर्षीय राहुल ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने कहा है कि उन्होंने दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 174 के तहत कार्यवाई शुरू की.