दिल्ली: सड़क पर जा रही महिला की बाइक सवार बदमाश ने चेन छीनकर भागने की कोशिश की. जिसके बाद महिला ने बहादुरी दिखाते हुए चेन चोर को पकड़ लिया और उसे पीटने लगी.
CCTV में देखा जा सकता है कि एक महिला और एक लड़की रिक्शे से उतरती है तभी दो बाइक सवार आते हैं, जिसमें से पीछे बैठे बाइक सवार ने महिला की चेन तोड़ ली. हालांकि समय रहते महिला को पता चल गया और उसने बाइक सवार को पकड़ लिया.
#WATCH: Bike borne chain snatchers caught red-handed by a woman and her daughter in Nangloi, Delhi on August 30. The chain snatchers were later arrested by police. pic.twitter.com/vdLpztOKYw
— ANI (@ANI) September 3, 2019
महिला द्वारा चोर को पीटे जाने पर वहां मौजूद आस पास के लोग भी जमा हो गए और उन्होंने भी बाइक सवार को चोर को पीट डाला.
हालांकि बाइक पर सवार दो में से एक ही चोर को पकड़ा गया और दूसरा चोर वहां से भाग निकला. लेकिन महिला की बहादुरी को शत शत प्रणाम.
अगर हर कोई इसी तरह से अपने सामान का ध्यान रखें और निडर रहें तो चोरों की संख्या ही नहीं बचेगी. यह घटना दिल्ली के नांगलोई की है.