झारखंड के देवघर में एक बच्चे को पैसे चोरी करने के आरोप में मालिक ने पेड़ से बांधकर उसे बड़ी ही निर्दयी सजा दी.
दरअसल, देवघर के बलीडीह मोड़ स्थित लक्ष्मी मेडिकल से 6 हजार रूपए चोरी करने के आरोप में महापुर के एक बच्चे को बुधवार को निर्दयी सजा दी गई. बच्चे के पेड़ से हाथ पैर बांधकर उससे अपना गुनाह कबूल करने के लिए कहा.
मेडिकल स्टोर का मालिक गल्ले को अंदर से लॉक करके बाहर गया था. जब वह वापस आया तो उसने देखा कि गल्ला बाहर है और उसमे से रूपए गायब है.
मेडिकल स्टोर में लगे CCTV फुटेज देखने से पता चला कि बगल की गली से एक बच्चे ने अंदर प्रवेश किया और रूपए लेकर गायब हो गया.
छानबीन करने पर पता चला कि बच्चा महापुर का निवासी है. बच्चे को पकड़ने के लिए बलीडीह मोड़ से कुछ ग्रामीण महापुर गए. वहां पहुंचकर पता चला कि वह महापुर हाट गया है. बलीडीह मोड़ से गए ग्रामीणों ने उसे वहीं जाकर पकड़ लिया.
बच्च से पूछताछ करने के बाद बच्चे ने अपने पास बचे हुए कुछ पैसे अपने घर से लाकर दिए. लेकिन उसके बावजूद भी मेडिकल स्टोर के मालिक ने बच्चे के हाथ पैर पेड़ से बांधकर उससे उसका गुनाह कबूल करने को कहा.
सूचना मिलते ही थानेदार अरुण कुमार पटेल बलीडीह मोड़ पहुंचे और उन्होंने बच्चे को मुक्त कराया. मेडिकल स्टोर के मालिक ने बच्चे के खिलाफ FIR दर्ज़ कराई. बच्चे के खिलाफ पहले भी दुकानों और घरों में चोरी के करने की बताई जा रही है.