दिल्ली : गृहमंत्री ने 5 अगस्त को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर राज्य का पुनर्गठन करने, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के प्रस्ताव संबंधी संकल्प पेश किया.
गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019, जम्मू-कश्मीर रिजर्वेशन बिल 2019 और आर्टिकल 370 को बेअसर बनाने वाला संकल्प पेश करेंगे.
संकल्प पेश करते हुए शाह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर राज्य का दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर) में बंटवारा किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी, जबकि लद्दाख बिना विधानसभा होगी प्रदेश होगी.
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 राज्यसभा से पास
राज्यसभा में 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 को मंजूरी मिल गई है. बिल के पक्ष में 125 वोट और इसके खिलाफ 61 वोट पड़े.
जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर मंगलवार शाम को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी. अगर संसद की कार्यवाही देर तक चली तो ऐसे में यह बैठक बुधवार को भी हो सकती है.