नहीं थम रहा मॉब लिचिंग का दौर, पूरी खबर पढ़के जानिए क्या है अगला मामला
मॉब लिचिंग की घटनाओं के कई केस अभी तक पता चल चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद मॉब लिचिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मॉब लिचिंग की एक और वारदात सामने आयी है. जिसमें फ़ोन चोरी शक के आरोप में 20 वर्षीय युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी.
हरिद्वार के गांव गाडोवाली के युवक मोसीन को मोबाइल फोन चोरी के शक में कुछ युवकों ने बेरहमी से पीटा, जिस वजह से मोसीन की मौत हो गयी.
मोसीन पेशे से पुताई का कार्य करता था. 20 वर्षीय युवक मोसीन की मौत होने के बाद परिजन ने आरोप लगाया कि मोबाइल फोन चोरी करने के संदेह में उसे बुरी तरह से पीटा गया था और उसी वजह से उसकी जान चली गई.
पिटाई में मोसीन को गंभीर चोटें आई थी. जिस वजह से मोसीन की मौत हुई है.
पांच लोगों के खिलाफ हत्या मुकदमा
पुलिस ने गांव गाडोवाली में युवक की मौत के मामले में 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. मृतक के चाचा मोमिन पुत्र यामीन ने पुलिस को जानकारी दी और बताया कि 21 जुलाई को उसके भतीजे मोसीन को गांव के 5 लोगों ने मोबाइल चोरी के शक में पिटाई की थी.
पुलिस ने शुरुआत में फ़ोन चोरी की बात को नहीं स्वीकारा
स्थानीय पुलिस पहले मोबाइल फोन चोरी की बात को स्वीकार नहीं कर रही थी, लेकिन मंगलवार को जब मोसीन की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तब हर किसी के होश उड़ गए.
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक डंडे से मोसीन को बेरहमी से पीट रहे हैं और मोबाइल फोन चोरी होने की बात भी वीडियो में सुनाई दे रही है. करीब एक मिनट के वीडियो में मोसीन बार बार चोरी नहीं करने की बात कह रहा है.
यह भी पढ़े : लिंचिंग के बढ़ते मामलों पर अनुराग कश्यप समेत 49 बड़े हस्तियों ने PM को लिखा पत्र.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.