कर्नाटक के नाटक का अंत: गिर गयी कांग्रेस-जेडीएस सरकार
क़रीब दो हफ्तों से अधिक समय से चली आ रही कर्नाटक की राजनीतिक नाटक का आखिरकार मंगलवार को अंत हो गया. सदन में विश्वास मत साबित करने में नाकाम रही कांग्रेस-जेडिएस सरकार.
वोटिंग के बाद एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई.
सदन में विश्वास मत के विरोध में 105 और पक्ष में 99 मत पड़े.
इसके साथ ही कर्नाटक में बीजेपी के लिए यहां भी सरकार बनाने का रास्ता साफ़ हो गया है.
कुमारस्वामी ने मांगी माफी
सदन में सीएम कुमारस्वामी ने विश्वास मत की कार्यवाही के भाषण में कहा कि, इसे इतना लंबा खींचने की उनकी कोई नियत नहीं थी.
कुमारस्वामी ने राज्य की जनता और विधानसभा अध्यक्ष से माफी भी मांगी.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने विक्ट्री की साइन दिखाकर खुशी का इज़हार किया.
सरकार बनाने के लिए तैयारियां शुरू
मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष येदियुरप्पा ने कहा, “मैं इस बारे में प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी से चर्चा करूंगा, उसके बाद मैं राज्यपाल से मुलाक़ात करूंगा. कल हमारे विधायक दल की बैठक होगी.”
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार येदियुरप्पा ने कहा, “यह लोकतंत्र की जीत है. लोग कुमारस्वामी सरकार से तंग आ चुके थे.”
येदियुरप्पा ने कहा, “मैं कर्नाटक की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अब से विकास के नये युग की शुरुआत होगी.”
कर्नाटक भाजपा प्रमुख बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक में सरकार बनाने के दावे के लिए बुधवार सुबह खुद राज्यपाल से मिल सकते हैं.
सूत्रों ने कहा कि,येदियुरप्पा के शुक्रवार शाम को नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की संभावना है.
कब लौटेंगे कांग्रेस-जेडीएस बागी विधायक
दूसरे तरफ मुम्बई में ठहरे कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक, भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे.यह जानकारी मंगलवार को पार्टी सूत्रों ने दी.
भाजपा के एक नेता ने कहा कि इस महीने के शुरू से एक होटल में ठहरे बागी विधायक मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के विश्वासमत हासिल नहीं कर पाने के बाद ‘‘बहुत खुश’’ हैं.
वहीं कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, “केंद्र सरकार, राज्यपाल, महाराष्ट्र सरकार और केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व की कुटिल कोशिशों से कर्नाटक सरकार गिरा दी गई है.”
मैं किंग बनूंगा
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एच डी कुमारस्वामी ने कहा था, ‘‘मैं किंग बनूंगा, किंगमेकर नहीं.”
उनकी यह बात सच साबित हो गई और उनकी पार्टी जनता दल (एस) के चुनाव में तीसरे नंबर पर रहने के बावजूद वह 23 मई 2018 को इच्छित पद हासिल करने में कामयाब हो गए.
लेकिन उनकी पिछली पारी की तरह ही मुख्यमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल अल्पकालिक रहा और 13 महीने पुरानी डांवाडोल गठबंधन सरकार आखिर कार गिर गई.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.Publicview.In पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.