कोलकाता में प्लाईवुड की एक दुकान में आग लगने की खबर है. शहर के पार्क सर्कस इलाके में राइफल रेंज रोड पर एक बांस शेड और एक प्लाईवुड की दुकान में आग में स्वाहा हो गयी है. अभी तुरंत किसी के घायल होने या मारे जाने की खबर नहीं है. दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिशों में जुटी हैं.
सियालदह दक्षिण खंड के पार्क सर्कस स्टेशन के नजदीक बुधवार को दोपहर में आ लगी है. आग प्लाईवुड की दुकान में लगने के साथ पास स्थित घनी आबादी की ओर तेजी से विकराल रूप होती गयी. आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने दमकल को फोन पर सूचना दी, जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचतीं, आग जबरदस्त रूप से फ़ैल गई और आस-पास की कई दुकाने भी उसकी चपेट में आ गयीं.
रेलवे ने बिजली कनेक्शन बंद कर दिए हैं. साथ ही ट्रेन की आवाजाही भी बंद है. दमकल विभाग की ढिलाई के कारण स्थानीय निवासी नाराज हैं. स्थानीय लोग कह रहे हैं कि पांच साल पहले भी इसी इलाके में आग लगी थी.