गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार दूसरी बार भारी कटौती, जानिए क्या है कीमत
गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार दूसरी बार भारी कटौती की गई है. इससे पहले जुलाई के महीने में गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें कम होने की वजह से ग्राहकों को राहत दी जा रही है.
62.50 रूपए की कटौती
इस बार गैस सिलेंडर की की कीमत में बुधवार को 62.50 रूपए की कटौती की गयी. इंडियन आयल कारपोरेशन (IOC) ने कहा कि बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 574.50 रूपए प्रति सिलेंडर होगी.
गैस सिलेंडर की नई दरें आज से लागू हो चुकी हैं. गुरुवार से ग्राहकों को बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 574.50 रूपए की कीमत पर मिलेगा.
सब्सिडी सिलेंडर कोटा खत्म होने के बाद उठा सकेंगे लाभ
ग्राहक बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का लाभ सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद ही उठा पाएंगे.
यह भी पढ़े : रसोई गैस सिलेंडर में आयी 100 रुपए की गिरावट, लोगों को मिली बजट से पहले बड़ी राहत
कंपनी के मुताबिक, इससे पहले जुलाई की शुरुआत में बिना सब्सिडी वाले LPG की कीमत में 100.50 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी. कुल मिलाकर अभी तक बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 163 रुपए कम हुई है.
एक महीने में लगातार दो बार LPG की कीमत में कटौती होने से ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां जो कि रसोई गैस सिलेंडर (LPG) की सुविधा उपलब्ध कराती हैं. वह हर महीने की 1 तारीख को गैस सिलेंडर के दाम तय करती हैं. जून में LPG के दाम में बढ़ोतरी की गई थी.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.